PalanSewa

  • Home
  • Plantation drive with Honourable CM Shivraj Singh ji and Palan Sewa Foundation

Plantation drive with Honourable CM Shivraj Singh ji and Palan Sewa Foundation

वर्ष 2022 में यूनिसेफ़ की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 5 वर्ष तक की आयु के लगभग 57 लाख 72 हज़ार बच्चे कुपोषण से ग्रस्त हैं, इसमें सबसे बड़ी संख्या जनजाति क्षेत्र की है उसमे भी सहरिया जनजाति प्रमुख है देश के भविष्य को इस संकट से उबारने के लिए समाज को आगे आना होगा। समाज सेवा एवं मानव कल्याण की भावना से ओत-प्रोत लोग संगठित होकर इस सेवा कार्य में अपना अमूल्य योगदान दे सकें, इसी भाव के साथ मध्यप्रदेश में अनुसूचित जनजाती (schedule tribe) के मध्य बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर कार्य कर रही ‘पालन सेवा फ़ाउंडेशन’ संस्था प्रकृति संरक्षण एवं स्वावलंबी राष्ट्र निर्माण के कार्यों में भी सहयोग करने की दिशा में प्रयासरत है। कम समय में संस्था द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों को देखते हुए, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘पालन सेवा फ़ाउंडेशन’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों के साथ भोपाल में वृक्षारोपण कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Palansewa Enquiries
Send via WhatsApp